गणपति बप्पा को विदाई देने उमड़ा शहर,आग के गोले से दिखाए हैरतअंगेज करतब
कोटा शहर में आज अनंत चतुर्दशी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, जहां भक्तगण गणपति बप्पा को भावपूर्ण विदाई दे रहे हैं। किशोर सागर तालाब और भीतरिया कुंड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। कलाकारों ने तेज बारिश में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।
अखाड़ों के युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए, जिनमें आग के गोले से खेलना, सीने पर पत्थर तोड़ना और तलवार से आँखों में काजल लगाना शामिल था। क्रेन पर रस्सी के सहारे चढ़कर भी कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के OSD राजीव दत्ता ने भी तलवारबाजी के जोहर दिखाए। इस मौके पर कैथूनीपोल इलाके में मंत्री हीरालाल नागर और विधायक संदीप शर्मा ने तलवारबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों नेताओं को तलवारें घुमाते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई, और यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।
गणेश विसर्जन शोभायात्रा के कारण पुराने कोटा में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। लगभग 4.5 किलोमीटर लंबे शोभायात्रा मार्ग में गलियों में बैरिकेड्स लगाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए 3549 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं, और शोभायात्रा मार्ग पर 229 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।