हिसार ,5 अक्तूबर- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा के दस साल के राज से परेशान हरियाणा की जनता ने हरियाणा की किस्मत पहले ही लिख दी है, कांग्रेस ही एक मात्र विकल्प है। मतदाता ने साफ कर दिया है कि भाजपा जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है। भाजपा के लिए जनता ने सारे दरवाजे बंद कर दिए है, आज भाजपा के पास जनता के बीच जाने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं बचा है।वे शनिवार को हिसार में मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी.
सीएम पद पर दावेेदारी को लेकर किसी को कोई परेशानी नहीं
कुमारी शैलजा ने कहा कि सीएम पद पर दावेेदारी को लेकर किसी को कोई परेशानी नहीं है, सबको पता है कि कांग्रेस में सीएम का फैसला हाईकमान ही करती है। उन्होंने कहा कि हम सभी 90 सीटों पर जीत के लिए ही लड़ रहे है, इसमें कोई दो राय नहीं. हरियाणा में कांग्रेस की बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। जब उनसे पूछा कि भाजपा नेताओंं ने आपको भाजपा में लाने के लिए जोर लगाया पर सफल नहीं हुए तो उन्होंने कहा कि शैलजा कांग्रेस की सच्ची सिपाही है कांग्रेस में ही रहेगी. भाजपा कमजोर हो चुकी है.भाजपा के पास कोई मुद्दा तो है नहीं, इधर उधर की बात कर रही है। कांग्रेस कितनी सीटें जीतने जा रही है के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो 90 सीटों पर ही जीत के लिए लड़ रही है,पर इसमें कोई दो राय नहीं कि कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
भाजपा के 10 साल के राज से जनता परेशान
कुमारी सैलजा कहा कि भाजपा के दस साल के राज से जनता परेशान है, जनता भाजपा सरकार से मुक्ति चाहती है, जनता के पास कांग्रेस विकल्प है। हरियाणा की जनता ने हरियाणा की किस्मत पहले ही लिख दी है। उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि कांग्रेस जो वायदा करती है उसे पूरा करती है, उन्होंने कहा कि आज भाजपा एक झूठ को छिपाने के लिए झूठ पर झूठ पर बोले जा रही है पर जनता अब उसके बहकावे में आने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सात गारंटियां अपने आप में एक शपथ पत्र है।