Mandi,Dharamveer– जालंधर-मंडी-अटारी वाया धर्मपुर नेशनल हाईवे-003 के चौड़ीकरण कार्य के दौरान मंगलवार सुबह मंडी बाइपास पर कटिंग के दौरान भूस्खलन हो गया, जिसमें एक पोकलेन मशीन और डंपर मलबे की चपेट में आ गए। हादसे में पोकलेन मशीन का ऑपरेटर विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मंडी के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने उठाए सुरक्षा में लापरवाही के आरोप
स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि निर्माण कंपनी गावर कंस्ट्रक्शन द्वारा पहाड़ों की 120 डिग्री की मानक ढलान के बजाय 90 डिग्री पर कटिंग की जा रही है, जिससे लगातार भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। साथ ही आरोप है कि कंपनी द्वारा सीमेंट जैसे दिखने वाले पत्थरों के खनन के लिए अवैध कटिंग की जा रही है।मंगवाईं वार्ड के निवासी कर्ण सिंह ने बताया कि कंपनी न तो कटिंग के दौरान सुरक्षा उपाय अपना रही है और न ही रिटेनिंग वॉल जैसे संरचनाएं बना रही है। उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो बनाकर जिला प्रशासन को भी अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।जमीन मालिक नवीन कुमार ने बताया कि उन्होंने कई बार साइट पर जाकर अवैध कटिंग का विरोध किया, लेकिन निर्माण कार्य में लगे लोग कोई जवाब नहीं देते और मौके से चले जाते हैं। उन्होंने अवैध डंपिंग के आरोप भी लगाए।
साइट इंजीनियर ने सभी आरोपों को किया खारिज
वहीं,निर्माणाधीन कंपनी गावर कंस्ट्रक्शन के जीएम संदीप तिवारी और भारतीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के साइट इंजीनियर हन्नी ठाकुर ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि कार्य पूरी तरह से निर्धारित मानकों और नियमों के तहत किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस तरह की अवैध कटिंग और सुरक्षा में लापरवाही को नहीं रोका गया,तो बरसात में यह क्षेत्र बड़े नुकसान की चपेट में आ सकता है।