दिल्ली (एकता): सर्दियों में हर कोई दोस्तों और फैमिली के साथ घूमने की प्लानिंग करते हैं। हर किसी को घूमना-फिरना पसंद होता है। अगर आप भी गोवा घूमने का ट्रिप बना रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। बता दें कि आपके लिए IRCTC टूर पैकेज लाया है। ऐसे में यह खबर खास आपके लिए है। जैसे कि सबको पता है कि गोवा दुनियाभर में काफी मशहूर Tourist Destination है। हर साल यहां देश-विदेश से लाखों सैलानी घूमने आते हैं। जहां पर हर किसी को खूबसूरत बीच ज्यादा आकर्षण करती है। जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां की पारंपरिक संस्कृति और खूबसूरत चर्च दुनियाभर में काफी फेमस है। इसके अलावा गोवा में कई ऐसी जगहें हैं, जो सैलानियों को अपनी ओर Attract करती हैं। ऐसे में इस दिसंबर के महीने में गोवा आपके लिए एक बेहद ही डेस्टिनेशन है। इसलिए आपको इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए।
IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में जानिए
जानकारी के मुताबिक IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Goa Special है। इसमें आपको कई सुविधाएं मिलेंगी। इतना ही नहीं आप 5 रातें और 6 दिन तक यहां घूम सकते हैं। हालांकि इस स्पेशल पैकेज की शुरुआत 7 दिसंबर, 2023 को तमिलनाडु के तेनकासी से होगी। इस पैकेज में आपके खाने-पीने और ठहरने की सारी व्यवस्था होगी। आपको सुबह से लेकर टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सबकी इसमें सुविधा रहेगी। इसके साथ ही आपको ठहरने के लिए भी होटल की व्यवस्था की जाएगी। खास बात यह है कि इस टूर पैकेज में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी। अकेले यात्रा करने पर आपको इकोनॉमी कैटेगरी के लिए प्रति व्यक्ति 11,750 रुपए किराए के रूप में देने होंगे। कंफर्ट कैटेगरी में प्रति व्यक्ति किराया 19,950 रुपए है।
गोवा की सबसे फेमस चीज क्या है?
गोवा कई खूबसूरत झरनों और झीलों के लिए भी जाना जाता है। गोवा का दूधसागर झरना तो सैलानियों की खास पसंद है। जिसे देेखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।