Ambala,9 October-अंबाला छावनी के सुभाष पार्क में हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने 80 लाख की लागत से बने सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन किया। मंत्री विज ने कहा कि यह ट्रैक खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो रोज़ाना सैर करते हैं,ताकि उनके घुटनों पर किसी तरह का असर न पड़े।
इस अवसर पर विज ने पार्क के निर्माण की कहानी भी साझा की। उन्होंने बताया कि यह जगह पहले एक तलाब हुआ करती थी, जिसे पिछली सरकारों ने प्लॉटिंग कर प्लॉटों में बाँट लिया था। विज ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट तक लड़ाई लड़ी और आज यह जगह सजावटी पार्क के रूप में विकसित हुई है, जहां रोज़ाना हजारों लोग समय बिताते हैं।अंबाला छावनी नगर परिषद के ईओ देवेंदर नारवाल ने बताया कि सिंथेटिक ट्रैक दो महीने में पूरी तरह तैयार हो जाएगा और जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। साथ ही मंत्री विज ने पार्क में टॉय ट्रेन चलाने की भी इच्छा जताई, जिसे जल्द पूरा करने की कोशिश की जाएगी।