Shimla,12 August-हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र 18 अगस्त से शुरू होने जा रहा है।सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक की और सुरक्षा को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। अध्यक्ष ने बताया कि सत्र के लिए अब तक 635 तारांकित और 127 अतारांकित प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। सत्र शुरू होने से पहले 18 अगस्त को दोपहर 12 बजे सर्वदलीय बैठक भी आयोजित की जाएगी।
अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि इस बार एक वर्ष में 35 बैठकें आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल विधानसभा का कार्य देश की अन्य विधानसभाओं के लिए एक उदाहरण है।सत्र से पहले 14 अगस्त को मीडिया से मुलाक़ात होगी और 18 अगस्त को सर्वदलीय बैठक होगी। उन्होंने सभी दलों से सत्र के सुचारू संचालन में सहयोग की अपील की है।