हिसार,8 मार्च–हिसार की रहने वाले पर्वतरोही मीनूू कालीरामन पर्वतारोही क्षेत्र में बड़ा नाम किया है।मीनू कालीरावण बालिकाओं के लिए प्रेरणा बनी है।मीनू कालीरामन ने विश्व की सात महाद्वीपों की चोटियों चढकर भारत देश का झंडा फहराने का लक्ष्य रखा है।हिसार की रहने वाली मीनू कालीरामन एवरेस्ट और माउंट लहोत्से को फतेह कर चुकी है। हिमाचल में खूबसूरत कुल्लू की घाटी में पंजाल पर्वत श्रृंखला की जगतसुख चोटी पर 5050 मीटर पर मीनू काली रामन तिरंगा झडा लहरा कर बेटियों के लिए नई प्रेरणा का संचार किया है।
माउंट लहोत्से पर फहरा चुकी है देश का तिरंगा
बता दे कि मीनू ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट लहोत्से पर एक साथ तिरंगा झंडा फहराया था।मीनू अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर नेपाल की माऊट मेरा पी हिमाचल की माऊंट फ्रेंडशिप पीक लद्दाख की माऊट युनाम पीक पर देश का तिरंगा फहरा चुकी है। उपलबियो पर भारती फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ब्रांड एमबेडर बनाया था। मीनू हरियाणा में नशा मुक्त हरियाणा पर काम करके युवाओं को नशा मुक्त करने का काम करती है। मीनू को हरियाणा कृषि विमान पायलट के पहले बैच की एकमात्र लडकी पायलट बनने का गौरव भी प्राप्त है। मीनू को हिसार के टीटीसी में आयोजित कार्यक्रम में ईयर आफ मिलेट्स की ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था।
मीनू कालीरामन को नायब सिंह सैनी करेंगे सम्मानित करेगे
मीनू ने बताया कि दुर्गम पहाडो पर चढते समय कई तरह की दिककते आती है सांस लेने में तकलीफ होती है.बर्फ के तूफान आने से मौ.ते हो जाती है,पहाडो पर चंढते समय डैड़ बोडी भी देखने को मिल जाती है।ठडी मे अत्याधिक तापमान होती है.हाथ पाव जम जाते है आकसीजन काफी कम हो जाती है.आकसीजन गैस का सिलेडर इस्तेमाल करना पडता है। मीनू के पिता कृष्ण कुमार किसान और मां निर्मला हाऊस वाइफ है।मीनू के अनुसार चोटी पर चढ़ते समय तिरंगा फहराने के बाद उसकी दो उंगलियां जाम हो गई थी.दिल्ली अस्पताल में इलाज करवाना पडा।आठ मार्च को पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में मीनू कालीरामन को हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी मंत्री श्रुति चौधरी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।