Shimla,15 June—शिमला के एक निजी होटल में चंडीगढ़ निवासी आकाश शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके चचेरे भाई अर्जुन को हरियाणा के पंचकूला से गिरफ्तार कर लिया है। शिमला के कार्यवाहक एसपी गौरव सिंह ने पुष्टि की है कि आरोपी को शिमला लाया जा रहा है,जहां उससे पूछताछ की जाएगी।
जन्मदिन पार्टी में बदल गया जश्न मातम में
घटना 11 जून की रात की है। आकाश शर्मा और अर्जुन, जो पंचकूला के सेक्टर-10 मेन मार्केट का निवासी है, शिमला के ढली क्षेत्र स्थित ग्रैंड मैजेस्टिक होटल में ठहरे हुए थे। दोनों कमरा नंबर 302 में रुके थे और आकाश का जन्मदिन मना रहे थे।
मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष
पुलिस के अनुसार, रात के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर अर्जुन ने बीयर की बोतल तोड़कर आकाश का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद 12 जून की सुबह करीब 5:15 बजे अर्जुन बाइक पर सवार होकर होटल से फरार हो गया।
गुप्त कॉल ने खोली हत्या की परतें
घटना का खुलासा तब हुआ जब होटल स्टाफ को एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें बताया गया कि अर्जुन ने अपने भाई आकाश की हत्या कर दी है। सूचना के बाद होटल कर्मियों ने मास्टर-की से कमरा खोला, जहाँ उन्होंने खून से सना शव देखा। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चली रातभर छापेमारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए शिमला पुलिस ने तुरंत विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश में हरियाणा भेजी। लगातार छापेमारी के बाद अर्जुन को आज सुबह पंचकूला से गिरफ्तार कर लिया गया। अब पुलिस हत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए उससे पूछताछ कर रही है।
ढली थाना में इस मामले को लेकर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।