Shimla,1May(TSN):मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज अटल सुपर स्पेशियलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान,चमियाणा (शिमला)में नए आंतरिक रोग विभाग का उद्घाटन किया।इस अवसर पर उन्होंने संस्थान का निरीक्षण कर स्वास्थ्यअ धिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अस्पताल की बेहतर सेवाओं के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल और ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी इस मौके पर उपस्थित रहे।अस्पताल में कुल 337 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है और इसे अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया कि यह संस्थान लंबे समय से निर्माणाधीन था,जिसे मौजूदा सरकार ने पूर्ण किया।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सीमित सहायता के बाद अब राज्य सरकार अपने संसाधनों से इसे सुचारू रूप से चला रही है। अस्पताल के निर्माण कार्यों के लिए 23 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।उन्होंने बताया कि संस्थान में अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है और जल्द ही रोबोटिक सर्जरी की सुविधा भी यहां और टांडा मेडिकल कॉलेज में शुरू की जाएगी।इसके साथ ही ईएमसी अस्पताल में पुरानी एमआरआई मशीन को भी बदला जा रहा है।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस वर्ष स्वास्थ्य क्षेत्र में 200 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की आलोचना
विपक्ष पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की आलोचना की और कहा कि जब देश में आतंकी हमला हुआ,तब विपक्ष को गंभीरता दिखानी चाहिए थी। उन्होंने बताया कि सरकार ने ऐसे समय में अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए थे।