दमोह (एकता): मध्य प्रदेश के दमोह जिले में चुनावों से पहले पहली बार 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। बता दें कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। सूत्रों के मुताबिक 9 नवंबर को वह सतना आएंगे। वे यहां हवाई पट्टी के पास स्थित मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो आएंगे और फिर वहां से हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। पीएम मोदी का 15 दिन में सतना जिले का यह दूसरा दौरा होगा। वहीं दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती मंगलवार को पथरिया आएंगी। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री दमोह विधानसभा के इमलाई गांव आएंगे। यहां वह लोगों से मुलाकात करेंगे। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।