रोहतक, 18 नवंबर –रोहतक में लगातार बढ़ रहे जानलेवा प्रदूषण लेवल के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स 708 अंक के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है.जिसके कारण रोहतक प्रदूषण में विश्वभर में 9 वे स्थान पर पहुंच गया है। ऐसे में सरकार द्वारा पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए थे,लेकिन जहां सरकारी स्कूलों में आदेश लागू हुए तो निजी स्कूलों ने प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। रोहतक के गांधी कैंप में चुपके से चल रही छोटे बच्चों की क्लास में मीडिया टीम पहुँची तो हड़कंप मच गया और निजी स्कूल संचालक ने कैमरा छिनने की कोशिश की। जिला शिक्षा अधिकारी ने ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निजी स्कूलों में चुपके से चल रही थी क्लास,कैमरा देख मची भगदड़
सोमवार दोपहर एयर क्वालिटी इंडेक्स रोहतक में 708 अंक के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिससे लोगों को आंखों में जलन सांस लेने में दिक्कत खांसी, जुकाम और बुखार का समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में छोटे बच्चों के लिए कि आबोहवा बेहद खतरनाक है।वहीं रोहतक के गांधी कैंप में निजी स्कूल में चुपके से छोटे बच्चों की क्लास लगाई जा रही थी जिसकी भनक मीडिया को लगी और मीडिया टीम पहुंची तो स्कूल में हड़कंप मच गया। वहीं निजी स्कूल संचालक ने मीडिया टीम का कैमरा छिनने की भी कोशिश की। वहीं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने कहा की आदेश कल ही जारी कर दिए गए थे, बावजूद इसके पांचवी कक्षा तक सरकारी सकूल तो बंद है लेकिन निजी स्कूलों को भी इन आदेशों का पालन करना होगा। यदि कोई निजी स्कूल संचालक आदेशों का पालन नहीं करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभिभावकों ने कहा निजी स्कूल संचालक नही करते छुट्टी
वहीं छोटे बच्चों के अभिभावकों ने कहा की प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी होनी चाहिए.मजबूरी में छोटे बच्चों को स्कूल में भेजना पड़ रहा है.अभिभावकों ने कहा कि इतने भयंकर प्रदूषण के दौरान बड़े लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो छोटे बच्चे आसानी से बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। लेकिन निजी स्कूल संचालक छुट्टी नहीं करते और मजबूरी में छोटे बच्चों को भेजना पड़ता है