आज के समय में Saving करना काफी जरुरी हो गया है। आपके बचत खाते में बहुत कम पैसा होना भी एक समस्या है और बहुत पैसे होना भी। कई बार हम अपने खर्चों में कटौती करते है लेकिन इसके बाद भी हमारी सेविंग्स नहीं हो पाती है। हम सोचते रहते हैं कि ऐसा क्या करें कि हमारी सेविंग हो। कैसे आप हर महीने में कुछ बचत कर पाएं। पैसों की बतच करने के कुछ तरीके होते हैं जिसे जितना जल्दी हो उतना ही शुरू कर देना चाहिए। काफी लोग ब्याज उठाकर अपने काम पूरे करते हैं। आप ऑनलाइन बहुत से तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं। जिसमें Blogging, Freelancing, Photography, YouTube Channel, ऑनलाइन डाटा एंट्री ऐसे कई तरीके हैं जिससे आप Invest कर सकते हैं।
मीडिया सूत्रों के अनुसार भारत में निवेश के कई Option हैं, लेकिन आज भी यहां बड़ी आबादी है जो पोस्ट ऑफिस की बिना जोखिम वाली स्कीम में Investment करना पसंद करती है। दरअसल आज भी काफी लोग ऐसे हैं जो अपने पैसे लगाकर दोगुना पैसा कमाते हैं। जानकारी के मुताबिक मार्केट में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन कई लोगों को पोस्ट ऑफिस की अलग-अलग स्कीम में पैसे लगाना अच्छा लगता है।
आज हम आपको ऐसी पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं के बारे में बताएंगे जिसमें आपको हर साल के आधार पर 7 फीसदी ब्याज दर मिलेगा। वहीं दूसरी ओर पोस्ट ऑफिस Time Deposit Scheme के तहत निवेशकों को 5 साल की अवधि पर अधिकतम 7.5 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है। किसान विकास पत्र स्कीम के तहत ग्राहकों को 7.5 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है। इस स्कीम में निवेश करने पर आपकी Amount कुल 10 साल में दोगुनी हो जाएगी। इससे आपको काफी फायदा भी होगा।
सरकार ग्राहकों को 7.4 फीसदी ब्याज दर प्रस्ताव दे रही है। पोस्ट ऑफिस National Savings Certificate Scheme के तहत Deposit Amount पर आपको 7.7 फीसदी Interest दर मिल रहा है। जो काफी अच्छी बात है। इससे आपके ही पैसों की बचत होगी। अगर हम पोस्ट ऑफिस पीपीएफ की बात करें तो उनकी इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 7.1 फीसदी ब्याज दर मिलेगा। खास बात यह है कि यह ब्याज Compounding के आधार पर मिल रहा है।
पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करने पर कितना पर्सेंट ब्याज मिलता है?
India Post के मुताबिक Time Deposit Account 4 अलग-अलग कार्यकाल के लिए खुलवाया जा सकता है। 1 साल के लिए इंटरेस्ट रेट 6.8 फीसदी, 2 साल के लिए इंटरेस्ट रेट 6.9 फीसदी, 3 साल के लिए 7 फीसदी और 5 साल के लिए 7.5 फीसदी का ब्याज मिलता है।
ब्याज दर का मतलब क्या होता है?
बता दें कि जमा किए गए, उधार दिए या लिए में जिस दर से ब्याज लिया/दिया जाता है उसे ब्याज दर ( interest rate, या rate of interest) कहते हैं।