Dharamshala,Rahul chawla (TSN)-आईपीएल 2025 के आगामी मुकाबलों के लिए पंजाब किंग्स की टीम विशेष विमान से चेन्नई से कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंची। यहां पहुंचते ही खिलाड़ियों ने धौलाधार की बर्फीली चोटियों का दीदार किया और पारंपरिक हिमाचली संस्कृति के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।
4 मई को लखनऊ सुपरजाइंट्स से भिड़ंत
टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल,मारको जानसन,हरप्रीत बरार,मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह और जोश इंग्लिश जैसे खिलाड़ी भी टीम के साथ नजर आए। खिलाड़ियों को विशेष बसों में धर्मशाला ले जाया गया, जहां वे एचपीसीए स्टेडियम में अभ्यास करेंगे।टीम के आगमन पर क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ एयरपोर्ट पर उमड़ी, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के चलते किसी को भी खिलाड़ियों के निकट नहीं जाने दिया गया।पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच धर्मशाला में 4 मई को होने वाले मुकाबले को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। दोनों टीमें मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं और मुकाबले से पहले अभ्यास सत्र में भाग लेंगी।