हिसार, 8 दिसंबर –कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि किसान आंदोलन पहले भी खत्म हो सकता है परंतु सरकार चाह नही रही ! किसानो के साथ बातचीत की जानी चाहिए थी। दो साल पहले जब किसानो का आदोलन हुआ था किसानों ने अपनी बात रखी थी तो सरकार ने किसानो को आश्वासन किया था की मांगे पूरी की जाएगी लेकिन अब तक किसानो की मांगे पूरी नही की गई। किसानो पर आंशू गैस के गोले छोड़े जा रहे है जो कि किसानो के साथ अन्याय है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि इतना तक कह दिया कि कांग्रेस के सांसदो को संसद में आवाज नही उठाने देते है उन्हें रोक दिया जाता है। काग्रेस पार्टी की सिरसा की सांसद व काग्रेस पार्टी की महासचिव कुमारी सैलजा ने काग्रेस की हार को लेकर कहा कि कौन सी सीटे दी गई जो गलत दी गई वे तो दीपक बाररिया बता सकते है। सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार का लोकतत्र्ं में विश्वास नही है। राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष है और राहुल गांधी को बोलने के मौके नही देते ये नेता राहुल गाधी की ही नही संसदीय प्रणाली की तौहीन है। राहुल गांधी को संबल नही जाने दिया इस पर सैलजा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का हनन किया जा रहा हैा माणिपुर में राहुल गांधी को नही जाने दिया गया।