Bilaspur,Subhash-कई दिनों से चिलचिलाती गर्मी झेल रहे बिलासपुर वासियों को आखिरकार शुक्रवार की बारिश ने राहत दी। 40 डिग्री से पार जा चुके तापमान में गिरावट आई है और मौसम ने करवट ले ली है।बारिश से जहां आम लोगों ने राहत महसूस की,वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं।
बिलासपुर में शुक्रवार दोपहर मौसम अचानक बदल गया।सुबह से पड़ रही तेज धूप और झुलसाती गर्मी के बीच जैसे ही आसमान में बादल छाए,लोगों को उम्मीद की किरण नजर आई।दोपहर बाद आई हल्की हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई,जिसने तपती गर्मी से परेशान लोगों को राहत पहुंचाई। बारिश से सड़कों पर बहता पानी और भीगी गलियां जैसे मौसम के खुशनुमा होने का संदेश दे रही थीं।लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से इतनी तेज गर्मी थी कि दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो गया था,जिसका असर बाजार और कारोबार पर भी दिखने लगा था।लेकिन इस बारिश ने ना सिर्फ मौसम को सुहाना बना दिया,बल्कि लोगों की दिनचर्या में भी नई ऊर्जा भर दी। किसानों को भी उम्मीद है कि बारिश से उनकी फसलों को फायदा मिलेगा।