उज्जैन | शिलांग में हनीमून के दौरान हुई हत्या के मामले में मारे गए राजा रघुवंशी का शुक्रवार को उज्जैन में दसवां संस्कार और पिंडदान किया गया। धार्मिक विधियों के अनुसार यह संस्कार सिद्धवट घाट पर संपन्न हुआ। राजा के भाई विपिन रघुवंशी, भतीजा विधान और आरोपी सोनम का भाई गोविंद भी इस दौरान मौजूद रहे।
गोविंद ने फिर उठाई फांसी की मांग
संस्कार के दौरान सोनम के भाई गोविंद ने एक बार फिर बहन के लिए कड़ी सजा की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सोनम दोषी पाई जाती है, तो उसे फांसी जैसी कठोर सजा मिलनी चाहिए। गोविंद ने भावुक होकर कहा, “मेरी बहन ने न केवल एक परिवार को तोड़ा, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश की छवि को भी धूमिल किया है।”
हत्या के पीछे प्रेम संबंध की आशंका
बता दें कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और दोनों 21 मई को हनीमून के लिए शिलांग रवाना हुए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि 23 मई को सोनम ने योजनाबद्ध तरीके से राजा की हत्या करवाई। 2 जून को राजा का शव बरामद हुआ और 9 जून को सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि सोनम ने यह हत्या अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर करवाई। दोनों आरोपी इस समय पुलिस रिमांड पर हैं और मामले की जांच जारी है।
“अगर पहले पता होता, तो शादी ही नहीं होती” – गोविंद
गोविंद ने मीडिया से बातचीत में कहा, “अगर मुझे सोनम के संबंधों की जानकारी पहले होती, तो या तो मैं खुद उसकी शादी करा देता या उसे उसकी मर्जी से जाने देता।” उन्होंने दावा किया कि उनके परिवार ने कभी सोनम पर किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया। गोविंद ने यह भी कहा कि वे राजा के परिवार को अपने ‘जीजा’ का नहीं, बल्कि भाई का परिवार मानते हैं और इस घटना से गहरे आहत हैं।