राजस्थान (एकता): राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी हैं। बता दें कि शनिवार सुबह 7 बजे शुरू से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा। सूत्रों के मुताबिक मतदान के लिए कुल 51,890 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
चुनावों में मतदाता 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने जा रहे हैं। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बता दें कि आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, गांधी नगर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 53 पहुंचकर मतदान किया। इस चुनाव में प्रदेश के 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिाकर का प्रयोग करेंगे। तीन लाख कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। 11 बजे तक 24.74 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
बताया जा रहा है कि चुनावों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, राजस्थान इस बार मुफ्त इलाज चुनेगा… इस बार सस्ता गैस सिलेंडर चुनेगा, वह OPS चुनेगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को बड़ी संख्या में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
राजस्थान की इन हॉट सीटों पर सबकी नजर टिकी
तिजारा सीट
हवामहल सीट
पोखरण
लक्ष्ममणगढ़
तारानगर
शिव
सरदारपुरा
सवाई माधोपुर