दिल्ली (एकता): आधार कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर है। अब आप आधार कार्ड की पुरानी तस्वीर की जगह नई फोटो लगवा सकते हैं। क्योंकि हमारे कई ऐसे Document होते हैं, जिनकी जरूरत हमें आए दिन पड़ती है। जैसे- आधार कार्ड। यह हमारे लिए इतना महत्वपूर्ण हो गया है कि इसके बिना हम कहीं आ जा नहीं सकते। सिम कार्ड लेने से लेकर बैंक खाता खुलवाने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी इसकी जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड में कार्डधारक की पासपोर्ट साइज फोटो भी होती है, जो आधार बनते समय क्लिक की जाती है। कई लोगों की फोटो काफी धुंधली नजर आती है। जिस पर दोस्त एक-दूसरे को चिढ़ाते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो अपनी आधार की फोटो को बदलवा सकते हैं। बस इसके लिए आपको सिर्फ 50 रुपए फीस देनी होगी। करीब 2 हफ्ते में आपकी नई फोटो आधार में अपडेट हो जाएगी। जिसे आप डाउनलोड कर भी आपने पास रख सकते हैं।
जानें क्या है फोटो बदलवाने का तरीका:-
-जिनके आधार कार्ड की तस्वीर पुरानी हो गई है या धुंधली है। वह अब उसकी जगह नई फोटो लगवा सकते हैं।
-इसके लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर इसे लॉगिन करना होगा।
-आपको एक फॉर्म मिलेगा, जिसे डाउनलोड करना होगा।
-इसके बाद इसको भरकर अपने घर या ऑफिस के नजदीकी आधार केंद्र पर जमा करवाएं।
-फॉर्म के साथ अपने संबंधित दस्तावेज लगाएं। फॉर्म को लेकर आधार सेवा केंद्र जाएं और बायोमेट्रिक होंगे।
-इसके बाद आपकी फोटो क्लिक हो जाएगी।
-अब यहां से आपको एक स्लिप मिलेगी और कुछ दिन बाद ही आपकी फोटो अपडेट हो जाएगी।
आधार कार्ड क्यों बनाया जाता है?
आधार कार्ड हमारे लिए काफी जरूरी है। क्योंकि पहचान के लिए हर जगह आधार कार्ड मांगा जाता हैं। आधार कार्ड का इस्तेमाल हर काम में किया जाता है। राशनकार्ड सहित कई और दूसरे Document के साथ कई तरह की परेशानियां हो जाती है। जिसकी वजह से कई लोगों को मुश्किलें भी आती हैं। इसलिए सभी आधार कार्ड का प्रयोग करते हैं।