Chintpurni,Vikas Sharma-चिंतपूर्णी मंदिर में सुगम दर्शन पास प्रणाली श्रद्धालुओं के लिए सुविधा के बजाय परेशानी का कारण बनती जा रही है।इस प्रणाली के तहत पास धारकों को लिफ्ट के माध्यम से सीधे मंदिर परिसर तक पहुंचने की सुविधा दी जाती है,जिससे वे कुछ ही मिनटों में माता रानी के दर्शन कर लेते हैं।दूसरी ओर, आम श्रद्धालुओं को घंटों लंबी कतारों में धूप और गर्मी में खड़ा रहना पड़ता है।
रविवार को संक्रांति के अवसर पर माँ चिंतपूर्णी के दरबार में भारी भीड़ उमड़ी। भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए घंटों कतारों में खड़े रहे। विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ा। कई श्रद्धालुओं को दो से ढाई घंटे की प्रतीक्षा के बाद दर्शन का अवसर मिला।हालात ऐसे हैं कि सुगम दर्शन पास प्रणाली के कारण आम दर्शनार्थियों की कतारें कई बार स्थगित करनी पड़ती हैं।इससे असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में रोष भी देखा गया।प्रशासन को चाहिए कि वह सुगम दर्शन पास व्यवस्था की समीक्षा करे और इसे इस प्रकार व्यवस्थित करे कि सभी श्रद्धालुओं को समान रूप से दर्शन का अवसर मिल सके। व्यवस्था में सुधार लाकर ही श्रद्धालुओं की आस्था और धैर्य की परीक्षा को कम किया जा सकता है।