दिल्ली (एकता): इन दिनों Festive Season के चलते हर तरफ सेल लगी हुई हैं। भले ही बात ऑनलाइन शॉपिंग की करें या फिर ऑफलाइन शॉपिंग की। हर जगह एक से बढ़कर एक डिस्काउंट मिल रहा है। TCL यानि Technological Capabilities and Loaded ने ग्राहकों को बंपर दिवाली ऑफर दिया है। खास बात यह है कि टीवी पर भारी Discount मिल रहा है। ऑफर्स में QLED/Mini LED और 65 इंच के टीवी में गूगल असिस्टेंट का स्पोर्ट है। इतना ही नहीं इसमें 4K Google TV और अन्य फीचर भी देखने को मिल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अगर Contest में ग्राहक शामिल होते हैं तो उन्हें 2 करोड़ रुपए तक के गिफ्ट जीतने का मौका मिल सकता है।
नवंबर के आखिरी तक चलेगा ये ऑफर
इस साल दिवाली पर ई-कॉमर्स कंपनियां ही नहीं बल्कि निर्माता कंपनियां भी ऑफर्स दे रही हैं। यह सेल देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर, ब्रांड और सभी डीलरशिप स्टोर पर आयोजित की है। खास बात यह है कि अगर ग्राहकों के पास आईसीआईसीआई, एसबीआई, एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा और यस बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड हैं तो आपको ज्यादा सुविधाएं दी जाएंगी। ये ऑफर नवंबर के आखिरी तक चलेगा। अगर कोई ग्राहक टीवी खरीदते हैं और साथ ही कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करते हैं तो यूजर्स 2 करोड़ तक के स्पेशल गिफ्ट का लुत्फ उठा सकते हैं। TCL के 65 इंच के टीवी में कुछ अलग खासियत है। आप इस टीवी को बोलकर भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें 4K Google TV है जिसमें HDR 10 स्पोर्ट है। आजकल आपको तो पता ही है कि युवा नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो पर अपनी मनपसंद फिल्में देखते हैं। आप वेब सीरीज का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
TCL 55 inches 4K Ultra HD Smart QLED
अगर आप यह टीवी लेते हैं तो आपको नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो और 7000+ ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा। इस टीवी का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है। इसके साथ 2 साल की वारंटी दी गई है। इसका साउंड आउटपुट 56 वॉट का है। इसमें 3 एचडीएमआई पोर्ट हैं। यह एक किस्म का गूगल टीवी है। इसमें 2 जीबी की रैम और 16 जीबी स्टोरेज है।