अम्बाला, 14 दिसंबर–पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी पड़ना शुरू हो गया है ! पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण अंबाला में शीत लहर चलने लगी है जिसके कारण का ठंड बढ़ने लगी है और तापमान में गिरावट देखी जा रही है ! अंबाला में अधिकतम तापमान 21° तो न्यूनतम तापमान 6° तक चला गया है ! वहीं किसान ठंड बढ़ने से काफी खुश दिखाई दे रहे है क्योंकि जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी उतनी फसल की पैदावार ज्यादा होगी खासकर गेहूं की फसल की ! हालांकि बारिश का इंतजार अभी भी है किसानों को वहीं धुंध का भी किसान इंतजार कर रहे है !
दिसंबर का महीना चल रहा है और लगभग आधा दिसंबर बीत चुका है ! दिसंबर का महीना हो और ठंड न हो ऐसा कभी हो सकता है देरी से ही सही ठंड में दस्तक दे दी है ! पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है ! पश्चिम से चल रही ठंडी हवाओं ने ठंड को बढ़ा दिया है ! पिछले चार दिन से अंबाला में शीत लहर चलने लगी है जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है ! अंबाला की बात करें तो अंबाला का दिन का तापमान 21° तो वहीं रात का तापमान 6° तक लुढ़क गया है ! शीत लहर के कारण एक तरफ जहां आम जन जीवन प्रभावित हुआ है तो वहीं किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है ! और आए भी क्यों न ठंड फसलों के लिए काफी फायदेमंद होती हैं ! बता दें कि जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी उतनी ज्यादा फसलों की पैदावार होगी खासकर गेहूं की फसल के लिए तो ठंड किसी रामबाण से कम नहीं है ! हालांकि किसानों का बारिश का इंतजार अभी बाकी है और किसान धुंध का भी इंतजार कर रहे है ! किसानों का क्या कहना है शीत लहर के बारे में हमारी टीम ने इसके बारे किसानों से बात की जिसमें उन्होंने ठंड के फायदे बताए !