अशवनी पाहवा,लुधियाना। आर्य समाज मंदिर हबीब गंज में पहलगाम में शहीद हुये भारतीयों की आत्मा की शातिं के लिये कमेटी की तरफ से हवन यज्ञ किया गया। जिसमें महिला कांग्रेंस की नवनियुक्त प्रधान सुरिंदर कौर कैंथ, भाजपा नेता प्रवीण बांसल, समाज सेवक रमेश बांगड़, डा. अबेंडकर यूथ सेना के प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार हैप्पी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। पंडित योगराज शास्त्री जी की तरफ से हवन यज्ञ में शहीद हुए लोगो की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना भी की गई। वही लोगो से अपील की गई कि देश की एकता,अखंडता को कायम रखते हुए आपसी भाईचारे को सांझ बनाये रखे। सुरिंदर कौर ने कहा कि देश के लोगो के एकजूट होने पर ही आंतकवाद को खत्म किया जा सकता है। इस दौरान हवन यज्ञ में आहुति डालकर शहीद हुए लोगों की आत्मा की शाति की कामना की गई।
इस अवसर पर नवनियुक्त कांग्रेस की प्रधान का आर्य समाज मंदिर के महासचिव जनकराज ने सिरोंपा पहनाकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेंस के उपप्रधान सतीश कुमार, सुभाष भारद्वाज, दीपक शर्मा, सुनील कुमार, दीपक कुमार, व अन्य मौजूद रहे।