Mandi,Dharamveer (TSN)-किरतपुर-मनाली फोरलेन के अंतर्गत मंडी बाइपास टनल से एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है।टनल के भीतर सड़क सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे के सुरक्षा जाले एक टैंपू चालक द्वारा चुराए गए,जिसकी पूरी वारदात टनल में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है।
मामला 11 और 12 अप्रैल की मध्यरात्रि का बताया जा रहा है,जब चंडीगढ़ से कुल्लू की ओर जा रहा एक टैंपू चालक, बिना किसी भय के टनल के भीतर रुका और इत्मीनान से लोहे की जालियों को अपने वाहन में लादकर फरार हो गया।
इस चोरी की जानकारी तब सामने आई जब निर्माणाधीन फोरलेन परियोजना के कर्मचारी निरीक्षण के दौरान मौके पर पहुंचे और पाया कि कई सुरक्षा जालियां गायब हैं। चोरी गए इन जालियों का उद्देश्य सड़क पर चलने वाले वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। इनके न होने से अब सड़क पर गहरे खाली चेंबर बन गए हैं, जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इस गंभीर चोरी के बावजूद अभी तक एनएचएआई या संबंधित निर्माण कंपनी की ओर से पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि निर्माण कंपनियों और प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर करती है। अब देखना यह है कि वायरल वीडियो के बाद प्रशासन जागता है या यह मामला भी अन्य घटनाओं की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।