हिसार और नारनौल, हरियाणा में तेंदुए ने ह+ड़कं.प मचा दिया। हिसार में वन विभाग और पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है। गली में घूमते हुए तेंदुआ भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। नारनौल के एक गांव में भी एक तेंदुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसके बाद प्रशासन को सूचना दी।
हिसार के ऋषि नगर क्षेत्र में एक तेंदुआ घुस आया। तेंदुआ को पहली बार एक अखबार विक्रेता ने देखा प्राप्त जानकारी के बाद वन विभाग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। तेंदुए को अभी तक पकड़ा नहीं गया है। अख़बार विक्रेता ने जब ऋषि नगर के श्मशान घाट के पास एक तेंदुए को देखा। उसने क्षेत्र के लोगों को इसकी सूचना दी। बाद में, एक व्यक्ति के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से तेंदुआ को गली में घूमते हुए देखा गया ।
तेंदुए को देखने के लिए लगी लोगों की भीड़
रिहायशी इलाका होने के कारण तेंदुए को पकड़ा नहीं जा रहा। पुलिस कर्मचारी सहयोग करने की अपील कर रहें है की भीड़ ना लगे, परंतु पुलिस कर्मचारियों के अपील करने के बावजूद वहां लोगों की भीड़ लग गई।
नारनौल में भी देखा गया तेंदुआ
नारनौल के नायन गांव में तेंदुआ की वजह से लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों को वन और वन्यजीव विभाग के कर्मचारियों ने अभी अरावली पहाड़ी की ओर नहीं जाने की सलाह दी है। नायन गांव के लोगों ने बताया कि अरावली की पहाड़ी राजस्थान के तसींग तक फैली हैं। इसके साथ एक विशाल वन क्षेत्र भी है। कुछ ग्रामीणों ने अरावली में माता मंदिर के पास एक तेंदुआ देखा। मंदिर के महाराज शंकर गिरी को बाद में भी तेंदुआ दिखाई दिया।ग्रामीणों ने वन्यजीव विभाग को इसकी सूचना दी। टीम तेंदुए की तलाश करने लगी है। तेंदुए को ढूंढने की तालाज आरी है परंतु अभी तक तेंदुआ नहीं देखा गया है।