दिल्ली (एकता): आज के समय में लोग खुद के Entertainment के लिए इंटरनेट या फिर अन्य प्रकार के साधन का इस्तेमाल करते हैं। सबसे ज्यादा लोग खुद को एंटरटेन करने के लिए अलग-अलग तरह की मोबाइल एप्प, ऑनलाइन वीडियो का इस्तेमाल करना बेहद पसंद करते हैं। हमारे देश में अगर कोई सबसे ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म प्रसिद्ध है, तो वह NetFlix। इसकी बड़ी वजह अच्छे दाम में अनेकों प्रकार के एंटरटेन विकल्प इसके यूजर को मिल जाते हैं। OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कई बड़ी सीरीज और फिल्में दस्तक देती रहती हैं। आओटीटी प्लेटफॉर्म आज के समय का सबसे मनोरंजक माध्यम बन गया है, जहां आपको नई फिल्मों के साथ-साथ नई वेब सीरीज भी देखने को मिलेगी। अगरल आप क्राइम थ्रिलर, एक्शन या रोमांटिक सीरीज देखना चाहते हैं तो यहां पर आप हर तरह की सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। हाल ही में ‘काला पानी‘ ने वेब सीरीज का बेहतरीन टीजर जारी किया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार इस सीरीज में मोना सिंह और आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
इस दिन होगा ‘काला पानी’ का प्रीमियर
‘काला पानी’ का प्रीमियर 18 अक्टूबर, 2023 को होगा। खास बात यह है कि यह सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है। इसमें यूजर्स को अंडमान निकोबार द्वीप समूह के नमकीन समुद्र और समुद्री हवा के साथ-साथ एक रोमांचक सफर देखने का मौका मिलेगा। जहां आपको द्वीप समूह के नीले पानी और सुनहरे रेत से परे की कहानी दिखाई जाएगी। इसका दमदार टीजर सभी को काफी पसंद आ रहा है। वेब सीरीज ‘काला पानी’ अमित गोलानी द्वारा सह-निर्देशित है। इस सीरीज में आपको दिखाया जाएगा कि कैसे द्वीप में अराजकता फैलती है। जिससे कई निवासी वहां फंस जाते हैं और वह दूसरे लोगों से कहीं दूर चले जाते हैं। अगर आप भी इस वेब सीरीज काला पानी को देखने के लिए उत्साहित हैं तो आपको यह सीरीज देखकर ही पता चलेगा। इसमें आपको हर तरह के सीन देखने को मिलेंगे।
आशुतोष गोवारिकर ने जाहिर की खुशी
बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर और फिल्मेकर्स में आशुतोष गोवारिकर का भी नाम शुमार है। इन दिनों आशुतोष गोवारिकर ओटीटी डेब्यू को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। सीरीज के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात करते हुए, आशुतोष गोवारिकर ने कहा, ‘काला पानी की अपनी एक दुनिया है। वह इस तरह के एक दिलचस्प नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए काफी खुश हैं।
सीरीज का हिस्सा बन Excited हैं मोना सिंह
‘काला पानी एक ऐसा शो है जो आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाएगा। एक ऐसे प्रोजेक्ट में भाग लेना जो आपको हमेशा के लिए बांधे रखता है। इस शो ने मुझे एक अभिनेता के रूप में अपनी सीमाओं को बढ़ाने का अवसर प्रदान किया।
जानिए कौन है मोना सिंह
मोना सिंह एक भारतीय टीवी और फिल्म अभिनेत्री है। उनको सबसे पहले मुख्य पहचान टीवी सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं से मिली’, जिसके बाद वह कई फेमस टीवी सीरियल में बतौर लीड एक्ट्रेस भी नजर आईं। मोना कई टीवी रियलिटी शो में भी पार्ट ले चुकी हैं। फिल्म 3 idiot से उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया, जिसमें वह करीना की बड़ी बहन के रोल में दिखाई दी। अब वह वेब सीरीज से भी सुर्खियां बटोर रही हैं।