दिल्ली (एकता): आजकल Android Smartphone यूजर्स की संख्या काफी बढ़ गई है। हर कोई हाथ में स्मार्टफोन लेकर घूम रहा है। जिसने सभी की लाइफ को आसान बना दिया है। ज्यादातर लोग फोन पर गाने सुनने या कुछ भी देखने के लिए चलाते हैं। खास बात यह है कि कई Android स्मार्टफोन के फीचर्स काफी जबरदस्त आए हैं। अगर हम आपको बताएं कि घर पहुंचते ही आपका फोन अपने आप Unlock हो जाएगा तो आप यकीन नहीं करोगे, लेकिन यह सच है। आज के समय में हर कोई अपने फोन पर लॉक लगाता है। लेकिन बार-बार फोन में पिन और पासवर्ड डालकर थोड़ी परेशानी जरूर आती है। ऐसे में आज हम आपकी यह मुश्किल भी आसान कर देंगे। आइए जानें कैसे ऑन करें स्मार्ट लॉक-
स्मार्ट लॉक बनाएगा यूजर की मुश्किल आसान
आज यूजर की यह परेशानी भी आसान होने वाली है। वह इस स्मार्ट लॉक के जरिए फोन को Unlock कर सकते हैं। आपको बता दें कि एंड्रॉइड में एक ऐसी खास सेटिंग है जिसके जरिए आप आसानी से फोन को खुद अनलॉक कर सकते हैं। इसका नाम ‘स्मार्ट लॉक’ है। अब हर कोई स्मार्ट लॉक जानने के लिए बेताब है। ताकि इसे कैसे खोला जाए।
जानें क्या है स्मार्ट लॉक और यह कैसे आता है काम
सूत्रों के मुताबिक अब आप इस Android Smartphone में स्मार्ट लॉक के जरिए घर या ऑफिस का Address भी सेव कर सकते हैं। जब आप कहीं भी पहुंचेंगे तो आपका फोन अपने आप ही अनलॉक हो जाएगा। इससे आपको काफी आसानी भी होगी। यह ‘स्मार्ट लॉक’ कम से कम 4 घंटे के लिए फोन को अनलॉक रखता है। यह फीचर यूजर्स के काफी काम आ सकता है। अब इसको कैसे अनलॉक किया जाए, ये हम आपको बताएंगे।
जानिए कैसे ऑन करें Smart Lock
आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग पर जाना होगा। इसके बाद सिक्योरिटी पर टैप करें।
आपके सामने Smart Lock ओपन होगा और आपको Trusted places पर टैप करना होगा।
फिर Add Trusted Place पर टैप करें।
इसके बाद लोकेशन शेयर करें और Settings Enabled करें।
एंड्राइड फोन इस्तेमाल करने से क्या फायदा है?
जब ऐप्स के उपयोग की बात आती है तो एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का फायदा ज्यादा होता है। हाल के दिनों में एंड्रॉइड आधारित डिवाइसों को अधिक प्रतिक्रिया मिली है। एंड्रॉइड के बारे में ऐसी एक मुख्य विशेषता जीमेल, यूट्यूब और अन्य जैसे Google उत्पादों और सेवाओं का एकीकरण है।