सिरसा, 26 सितम्बर : हरियाणा में चुनावी माहौल लगातार गरमाता जा रहा है. नेता समय की बचत के लिए अब रोड की बजाए हवाई यात्रा करने लग गए हैं । एक ही विधानसभा के नजदीक गांव के लिए भी हवाई यात्रा का सहारा ले रहे हैं। सिरसा जिला के रानियां विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार व हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री रहे चौधरी रणजीत सिंह चौटाला व दिग्विजय चौटाला ने आज रानियां विधानसभा के कई गांव का हवाई यात्रा से दौरा किया।
नेता अपने विधानसभा की जनता को लुभाने के लिए विभिन्न बातें मंच के माध्यम से कह रहे हैं और मीडिया के सामने जीत का दावा भी कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत करते चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि इस बार हरियाणा में किसी भी पार्टी का बहुमत नहीं आ रहा है। इस बार हरियाणा में निर्दलीयों के सहारे सरकार बनेगी । वही बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर भी कटाक्ष किया।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि माहौल उनके पक्ष में है और जेजपी व निर्दलीय 20 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतेंगे । उन्होंने कहा कि बीजेपी हार रही है और सिरसा में भी हलोपा, इनेलो और बीजेपी का गठबंधन हार रहा है। वहीं उन्होंने मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पास अब कहीं जगह नहीं है ना ही कांग्रेस के पास और ना ही कहीं ओर। काशीराम की विरासत चंद्रशेखर आजाद संभाल रहे हैं और जनता ने भी उनको सांसद बनाया है ।