Shimla,Sanju (TSN)-भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और हाल ही में हुई एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है।इसका सीधा असर पर्यटन क्षेत्र पर पड़ता दिख रहा है।हवाई सेवाएं बाधित होने और अनिश्चितता के माहौल में पर्यटक अपनी योजनाएं रद्द या स्थगित कर रहे हैं।
पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट
हिमाचल प्रदेश,खासकर शिमला जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल, जहां मई महीने में सैलानियों की भीड़ रहती है,अब खाली नजर आ रहे हैं।होटल कारोबारियों के अनुसार,50% से ज्यादा एडवांस बुकिंग या तो रद्द की जा चुकी है या आगे के लिए टाल दी गई है।
होटल कारोबार पर पड़ा असर
होटल व्यवसायी इंदरजीत सिंह का कहना है कि इस सीजन में आमतौर पर काफी अच्छा कारोबार होता है,लेकिन मौजूदा हालात ने सब कुछ बदल दिया है।उनका कहना है कि पर्यटक तनाव और असुरक्षा की भावना के चलते यात्रा से परहेज कर रहे हैं,जिससे होटल इंडस्ट्री को आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि व्यवसायी वर्ग इस कठिन समय में सरकार के साथ खड़ा है।
पर्यटन निगम ने दी राहत
पर्यटन निगम के जीएम अनिल तनेजा के अनुसार,निगम के होटलों में अभी भी 40% बुकिंग बनी हुई है,लेकिन बड़ी संख्या में लोग कॉल करके बुकिंग रद्द या रीशेड्यूल करवा रहे हैं।उन्होंने बताया कि जो पर्यटक अपनी यात्रा टालना चाहते हैं,उन्हें नई तारीखों में बुकिंग स्थानांतरित करने की सुविधा दी जा रही है।