हरियाणा, 6 अक्टूबर –हरियाणा विधानसभा चुनावों की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने सन 2005 का रिकॉर्ड दोहराने की बात कही है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा की प्रदेश में 67 सीटें जीतकर कांग्रेस सरकार बना रही है । इतना ही नहीं उन्होंने कहा की पीएम मोदी और बीजेपी के बड़े नेताओं की रैली का कोई असर हरियाणा में नहीं हुआ. क्योंकि प्रदेश की जनता भाजपा के झूठ से परेशान हो गई थी। मुख्यमंत्री पद को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम फेस का फैसला विधायक दल की बैठक में तय होगा और केंद्रीय नेतृत्व सीएम के नाम का फैसला करेगा।