अम्बाला, 13 नवंबर -अंबाला मे आज धुंध के कारण विजिबिल्टी बहुत कम हो गई.जिस कारण खासकर वाहन चलाने वाले लोगो को अपनी वाहन की लाईट जलाकर चलना पड़ा.साथ ही मौसम की पहली धुंध मे सुबह की सैर करने वाले लोगो ने इसका पूरा आनंद लिया ! उनका कहना हैं कि ये मौसम की पहली धुंध हैं जिस कारण उन्हें बहुत ही आनंद आ रहा हैं लेकिन मौसम मे धुंध के साथ स्मॉग भी हैं !
कई दिनों सें जहाँ रात का पारा काफी नीचे आ गया हैं. वही अभी दिन का तापमान ज्यादा हैं, जिस कारण लोगो को दिन में गर्मी महसूस हो रही हैं,लेकिन आज सुबह अचानक जब लोग सैर पर निकले तब मौसम मे काफी धुंध नज़र आई. धुंध के कारण विजिबिल्टी काफी कम हो गई जिस कारण वाहनो के लाईट जलते हुए नज़र आये और वाहनो की स्पीड काफी कम हो गई.