कुरुक्षेत्र 18 अगस्त : कुरुक्षेत्र के दर्रा खेड़ा में मकान की कड़ियां गिरने से एक बच्ची की मौके पर हुई मौत परिवार के तीन छोटे-छोटे बच्चे और मां सरकारी अस्पताल में कराए गए दाखिल..र्रा खेड़ा में आज उस समय एक परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा जब परिवार नींद में सोया पड़ा हुआ था और सुबह 3 से 4 बजे के बीच पुराना मकान होने की वजह से मकान की कड़ियां और लेटर टूट कर परिवार पर गिर पड़ा और इस मलबे में बने की वजह से परिवार की 7 साल की छोटी बच्ची मौत के आगोश में समा गई।बाकी तीन बच्चे और मां को कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया।पीड़ित परिजनों ने बताया कि वह लोग सोए पड़े हुए थे और अचानक से मकान की कड़ियां,गाडर टूटते ही परिवार पर भरभरा कर गिर गया। जिसमें बने की वजह से 7 साल की छोटी बच्ची की मौके पर मौत हो गई बाकी तीन बच्चे और मां को कुरुक्षेत्र के साथ कार्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है..रोते हुए परिजनों मीडिया को बताया कि दर्रा खेड़ा में उनका कड़ियों का मकान था अचानक से सुबह 3 से 4:00 के बीच जब परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था तभी उनके ऊपर कड़ियां और गार्डन टूट कर गिर पड़े उसमें दबाने से 7 साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई…उनके रिश्तेदारों ने किसी तरह से दबे हुए मलबे के नीचे से बाकी परिजनों को निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया मगर इस दौरान 7 साल की छोटी बच्ची मौत के आगोश में समा गई परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और अभी तक जिला प्रशासन या शहर का कोई भी नुमाइंदा मदद के लिए नहीं पहुंचा।