पलवल : चन्द्रिका ( TSN)- पलवल के जवाहर नगर कैम्प में लोहड़ी के त्यौहार के बहाने कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने पंजाबी समाज के लोगों से अपने लिए वोट की अपील की । इस दौरान कई चुनावी घोषणा की ।
जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही राजनीतिक पार्टियां और नेता जनता को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। पलवल के जवाहर नगर कैम्प में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता करन सिंह ने लोहड़ी पर्व कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए । पूर्व मंत्री के लोगों ने लोहड़ी उत्सव का जमकर लुप्त उठाया। इस मौके पर करन सिंह दलाल ने लोगों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और लोगों से कांग्रेस पार्टी को आने वाले चुनावों में वोट देने की अपील की। साथ ही भाजपा विधायक और लोकसभा सांसद पर निशाना साधा और चुनावी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस सरकार में हर वर्ग दुखी है। चारों तरफ बेरोजगारी का आलम है लोगों के काम -धंदे बंद हो चुके हैं। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है । अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली दी जायेगी। रोजगार के अवसर पैदा किये जायेंगे। नोयडा ओर गुरुग्राम की तर्ज पर पलवल का विकास किया जाएगा।