9 जुलाई, सोलन: शिमला मिर्च के बेहतरीन रेट ने इस वर्ष किसानों को मालामाल कर दिया है. मंगलवार को सोलन सब्जी मंडी में शिमला मिर्च 65 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकी है यह इस सीजन का सर्वाधिक रेट है. दिल्ली पंजाब हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत से व्यापारी सोलन में शिमला मिर्च की खरीद के लिए पहुंच रहे हैं क्वालिटी अच्छी होने की वजह से किसानों को इस वर्ष रेट भी काफी अच्छा मिल रहा है. बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष शिमला मिर्च लगभग दो गुना रेट पर बिक रही है सोलन सब्जी मंडी में प्रतिदिन करीब 1 टन शिमला मिर्च बिकने के लिए पहुंच रही है.
शुरुआती दौर में हालांकि किसानों को कम रेट मिल रहा था, लेकिन बीते एक सप्ताह से रेट में लगातार इजाफा हो रहा है जिससे किसान काफी अधिक खुश नजर आ रहे हैं। वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों का कहना है कि कुछ किसान बिना ग्रेडिंग के शिमला मिर्च लेकर आ रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है