कांगड़ा,राहुल चावला ( TSN)-प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में इस साल 19 हजार दुधारू पशुओं का बीमा किया जाएगा। पशुपालन विभाग की ओर से दुधारू पशुओं का बीमा किया जा रहा है। विभाग की ओर से मिले क्वार्टर टारगेट को जिला कांगड़ा पूरा करने की ओर अग्रसर है और अब तक करीब 7 हजार दुधारू पशुओं का बीमा किया जा चुका है। पशुपालक चाहें तो एक साल और तीन साल के लिए पशुओं का बीमा करवा सकते हैं। विभाग की ओर से एपीएल, बीपीएल, एससी और एसटी कैटागिरी से संबंधित पशुपालकों के दुधारू पशुओं का बीमा किया जा रहा है।
40% से 80 फीसदी शेयर प्रदेश सरकार बीमा राशि वहन करती है
एपीएल कैटागिरी के पशुपालकों के पशुओं के बीमा का प्रीमियम तीन साल के लिए 11.40 फीसदी बनता है, इसमें एपीएल परिवार के लिए 60 फीसदी शेयर प्रदेश सरकार का रहता है, जबकि 40 फीसदी पशुपालक को वहन करना पड़ता है। इसके अलावा बीपीएल, एससी, एसटी के लिए 80 फीसदी शेयर सरकार की ओर से दिया जाता है, जबकि पशुपालक को 20 फीसदी शेयर ही वहन करना पड़ता है। जिला में इस वर्ष 4 हजार गाय और भैंसों, जबकि 15 हजार भेड़-बकरियों का इंश्योरेंस एक साल में किया जाना है। जिला को 2 हजार क्वार्टर टारगेट गाय व भैंस के इंश्योरेंस का दिया गया था, जबकि 5 हजार भेड़-बकरियों के इंश्योरेंस का दिया गया था, जिसे विभाग अचीव करने की ओर अग्रसर है।