9, जुलाई ज्वालामुखी: ज्वालामुखी में आज भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राजीब बिंदल ने वायरल हो रहे वीडियो पर सुक्खू सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में तीन उपचुनाव जीतने के लिए सुक्खू सरकार ने पूरी सरकार को दांव पर लगा दिया है। हिमाचल प्रदेश की सरकार जगह-जगह बैठकर दादागिरी के साथ पैसे और शराब बांटने का काम कर रही है। नाम कांग्रेस का काम सरकारी मशीनरी कर रही है। देहरा के बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह के पीछे अज्ञात लोग अ.सला लेकर चल रहे हैं, लगातार उम्मीदवार की जा.न को ख.तरा बना हुआ है और किस समय कौन सी वारदात कर बैठेंगे इसका कुछ भी कहा नहीं जा सकता। पर मुख्यमंत्री सुक्खू को इससे कुछ भी लेना-देना नहीं है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू धक्के से, धनबल से चुनाव जीतना चाहते हैं। इसके लिए चाहे बीजेपी प्रत्याशी की जा.न पर ही क्यों न बन आये। इस प्रकार से यह सत्ता का संपूर्ण दुरुपयोग करके चुनाव को हाईजैक करने का प्रयास किया जा रहा है। राजीव बिंदल ने देहरा नालागढ़ और हमीरपुर के मतदाताओं से अपील की है कि ध.मकाई व भय के माहौल में लोकतंत्र की ह.त्या न करें और सही उमीदवार को चुनें। इससे पहले उन्होंने ज्वालामुखी मन्दिर में गुप्त नवरात्र के चौथे दिन दर्शन भी किये।