ऊना : राकेश ( TSN)-असामाजिक तत्वों ने गगरेट के विधायक राकेश कालिया और पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा को धमकी भरा फोन कर 15 अगस्त को तिरंगा फहराने पर उन्हें व मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी है। विधायक राकेश कालिया की शिकायत पर अम्ब पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
विधायक ने पुलिस में करवाया मामला दर्ज
विधायक राकेश कालिया ने अम्ब पुलिस थाना में दी तहरीर में कहा है कि मंगलवार सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर उन्हें 447537171704 नंबर से धमकी भरी काॅल आई।उसने खुद को सिख फाॅर जस्टिस संस्था का प्रमुख बताया और कहा कि तूने या तेरे मुख्यमंत्री ने हमारे खालिस्तान के इलाके देहरा के डोगरा मैदान में 15 अगस्त को तिरंगा फहराया तो वहां पर सभी भारतीयों को बम से उड़ा देंगे। यह हमारा तुम भारतीयों और तुम्हारे देश के विरुद्ध युद्ध का आगाज है। तुम और तुम्हारा मुख्यमंत्री इस बात को समझ ले। इससे पहले भी कई धमकी भरे फोन कई हस्तियों को आ चुके हैं। इसी सिलसिले में भारत सरकार ने देश के बाहर बैठे कुछ लोगों को आतंकवादी की श्रेणी में रखा है। वही ऐसी ही काल गगरेट से पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा को भी आया है. चैतन्य शर्मा ने इस मामले को गंभीर बताया है और केंद्र और परदेश सरकार द्वारा इस पर नकेल कसने की माग की है.
शिकायत मिलते ही जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस ने शिकायत मिलते ही इस बाबत मामला दर्ज कर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी सरगर्मी से जांच शुरू कर दी है.अधिकारी के मुताबिक मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी गहराई से जांच की जा रही है।