Hamirpur,Arvind Singh-राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज में एक व्यक्ति ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी,जिससे उसकी बाईं टांग में गंभीर फ्रेक्चर हो गया और अन्य चोटें भी आईं। घटना के बाद उसे आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार,घायल व्यक्ति हमीरपुर के चठियार गांव का रहने वाला है। वह अपनी बीमार बेटी को निमोनिया के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया था। उसके साथ उसकी पत्नी भी थी। इसी दौरान किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद व्यक्ति ने तीसरी मंजिल से कूदने का कदम उठाया।घटना के बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही घायल को उपचार के लिए इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि वह कुछ समय से मानसिक तनाव से भी गुजर रहा था।डॉक्टरों के मुताबिक व्यक्ति की टांग में फ्रेक्चर है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें हैं। उसका इलाज मेडिकल टीम की निगरानी में किया जा रहा है।