लुधियाना,21 जुलाई(दलजीत विक्की)-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा पर्यावरण संरक्षण और हरित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज मतेवाड़ा वन में व्यापक पौधारोपण अभियान चलाया गया।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं,छात्रों,स्थानीय नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।यह कार्यक्रम प्रा. यशवंत राव केलकर जी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।इस अवसर पर एबीवीपी द्वारा संकल्प लिया गया कि “यशवंत छाया हर वृक्ष में केलकर” यह केवल एक विचार नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों को एक हरित व सुरक्षित भविष्य देने की प्रेरणा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एबीवीपी उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री गौरव अत्री ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा,पौधारोपण केवल एक कार्य नहीं,यह राष्ट्र और प्रकृति के प्रति एक जिम्मेदारी है।यशवंतराव जी के विचारों से प्रेरित होकर हम हर पौधे में उनके विचारों की छाया देख सकते हैं।विशेष अतिथि वन विभाग के उप रेंज अधिकारी मोहन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा वनों और पेड़ों का संरक्षण पर्यावरण की स्थिरता के लिए अनिवार्य है।समाज में ऐसे प्रयासों से न केवल हरियाली बढ़ती है,बल्कि लोगों में जागरूकता भी आती है।इस अवसर पर पीपल,नीम,आम,आंवला और तुलसी जैसे पर्यावरण हितैषी पौधों का रोपण किया गया। पौधों की देखरेख हेतु कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं।कार्यक्रम के अंत में एबीवीपी ने सभी विद्यार्थियों और नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में सहभागी बनें और अपने जीवन में कम-से-कम एक पौधा अवश्य लगाएं।परिषद ने आने वाले समय में विद्यालयों,महाविद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण की विस्तृत योजना भी प्रस्तुत की।इस मौके पर एबीवीपी पंजाब प्रदेश संगठन मंत्री शमशेर सिंह,प्रदेश मंत्री मनमीत सोहल,विभाग प्रमुख अनुभव जैन,महानगर मंत्री साकेत शर्मा,ज़िला संयोजक ऋतिक पुरी,इंडिजीनियस प्रदेश संयोजक विश्वास वैद, महानगर सह मंत्री ओमसी शर्मा, अमरेंद्र कुमार, ब्लॉक अधिकारी परमजीत सिंह आदि मौजूद रहे।