नई दिल्ली (एकता): नए साल पर लोगों को खास सौगात मिलने जा रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को वंदे भारत की सौगात देने के बाद अब अमृत भारत ट्रेन का तोहफा देने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक 30 दिसंबर को वह अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के साथ ही दो अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन के कई जबरदस्त फीचर्स हैं जिनसे हम आपको रु-ब-रु करवाएंगे। इस ट्रेन में भी पुश-पुल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
कुछ ही मिनटों में पूरा होगा सफर
बताया जा रहा है कि देश की पहली अमृत भारत ट्रेन अयोध्या से बिहार के दरभंगा के बीच संचालित की जाएगी। दूसरी ट्रेन बेंगलुरु से पश्चिम बंगाल के मालदा के बीच चलेगी। हालांकि उद्घाटन से पहले रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली स्टेशन पर इस ट्रेन का निरीक्षण किया। वहीं दूसरी ओर ट्रेन को 100 की स्पीड पकड़ने में केवल कुछ मिनटों का ही समय लगेगा। यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी।
ट्रेन में एक साथ 1800 यात्री कर सकेंगे सफर
अमृत भारत ट्रेन में 8 जनरल कोच, 12 सेकंड क्लास 3-टियर स्लीपर कोच सहित कुल 22 कोच शामिल हैं। खास बात यह है कि इसमें एक साथ करीब 1800 यात्री सफर कर पाएंगे। जो कि सबसे अच्छी बात है। ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही मॉडर्न टॉयलेट, सेंसर वॉटर टैप, मेट्रो की तरह अनाउंसमेंट की सुविधा यात्रियों को दी जाएंगी। जो भी इस ट्रेन में सफर करेगा वह 5 स्टार होटल जैसा महसूस करेगा। यह एक नो-फ्रिल्स सुपरफास्ट एक्सप्रेस सेवा है।
जानिए कितना होगा किराया
बता दें कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया वंदे भारत ट्रेन से कम ही होगा। रेलवे ने ये ट्रेनें कम सैलरी वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए चलाई। जिसके चलते इसका किराया कम रखा गया है। इसमें काफी सारी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।
5 नई वंदे भारत ट्रेनें भी होंगी शुरू
यात्रियों को ये तोहफा मिलने से काफी राहत भी मिल रही है। बता दें कि नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही 5 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें नई दिल्ली-वैष्णो देवी, जालना-मुंबई और कोयंबटूर-बेंगलुरू वंदे भारत, अयोध्या-आनंद विहार, अमृतसर-नई दिल्ली शामिल हैं।