Delhi,31 July-संसद में बुधवार को हुई चर्चा के दौरान भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 1971 के भारत-पाक युद्ध और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर तीखा हमला बोला।उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने मैदान में जीत हासिल की,लेकिन इंदिरा गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को लिखी “गिड़गिड़ाती चिट्ठी” से भारत को शर्मिंदा किया।
ठाकुर ने कहा कि 3 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान के हमले के बाद, 5 दिसंबर को इंदिरा गांधी ने निक्सन को पत्र लिखकर पाकिस्तान पर दबाव डालने की अपील की।“क्या उन्हें अपनी सेना और सरकार पर भरोसा नहीं था,जो अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने हाथ फैलाना पड़ा?” ठाकुर ने सवाल किया।
भाजपा नेता ने आगे कहा कि यह पत्र कांग्रेस की “अमेरिका पर निर्भरता” और नेहरू-गांधी परिवार की “झुकने की प्रवृत्ति” को दिखाता है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के हालिया बयान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “शून्य का 50% भी शून्य ही होता है और 1971 की जीत में कांग्रेस का योगदान शून्य था।”