राजस्थान (एकता): मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में मतगणना जारी है। अब तक के रुझानों में भाजपा ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। आज 3 दिसंबर यानि रविवार को सुबह 8 बजे से विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा जारी है। अब देखना होगा कि आखिरकार किस पार्टी के सिर पर ताज सजेगा।
राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना भी जारी है। राजस्थान में बीजेपी को 113 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। कांग्रेस को 71 सीटें मिली हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम के लिए प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जा रही है। बस कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे। मध्य प्रदेश में बीजेपी को 161 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। कांग्रेस को 66, बीएसपी को 2 और भारत आदिवासी पार्टी को 1 सीट पर बढ़त। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम कुछ ही देर में साफ होने लगेंगे। खास बात यह है कि कोहरे के कारण प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को मतगणना स्थल तक पहुंचने में देर भी हुई।
दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को दीं शुभकामनाएं
बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजिय सिंह ने कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कंग्रेस के सभी मतगणना अभिकर्ताओं से प्रार्थना हैं कि सचेत रह कर निष्पक्ष मतगणना करवाएं।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 54 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। कांग्रेस को 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 1 सीट पर बढ़त है।
तेलंगाना में कांग्रेस को 65 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। केसीआर की पार्टी बीआरएस को 38 और बीजेपी को 10 सीटों पर बढ़त मिली। एग्जिट पोल्स में भी यही दिखाया गया है।
सेमीफाइनल मुकाबले जैसा है यह विधानसभा चुनाव
इन राज्यों के विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता में है और बीजेपी मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ है।