मध्य प्रदेश (एकता): छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के चुनावी नतीजे साफ हो चुके हैं। तेलंगाना में ही कांग्रेस बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर पाई। सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कमल खिला है। बीजेपी ने इस चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए उसके दो जीते हुए राज्य छत्तीसगढ़ और राजस्थान छीन लिए। इसके अलावा भाजपा अपना पुराना किला मध्य प्रदेश भी बचाने में कामयाब रही। वहीं दूसरी तरफ अगर बात कांग्रेस की करें तो कांग्रेस ने दो राज्य जरूर हारे हैं। लेकिन साउथ में तेलंगाना जीतने में कामयाब रही। रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में BRS को हराते हुए कांग्रेस ने बड़ी लीड हासिल की है।
आइए जानिए किस राज्य में कौन सी सरकार ने लहराया परचम
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर संपन्न हुए चुनावों के नतीजे आज घोषित हुए। चुनाव आयोग की ओर जारी चुनावी आंकड़ों में कई धुरंधरों को जीत हासिल हुई तो वहीं कई के हाथ मायूसी लगी। मध्य प्रदेश के सीटवार आंकड़े बताएंगे कि किस पार्टी के प्रत्याशी की किस्मत खुली। प्रदेश में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिली है। मध्य प्रदेश की हरदा सीट पर चौंकाने वाला नतीजा सामने आया है। दरअसल एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल चुनाव हार गए हैं। कमल पटेल को कांग्रेस के रामकिशोर दोगने ने हराया है।
राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर मतगणना के नतीजे आज सामने आए। रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आई। राजस्थान में इस बार 74.62 फीसदी वोटिंग हुई। जयपुर में भाजपा कार्यालय पहुंचने पर वसुंधरा राजे का जोरदार स्वागत हुआ। राजस्थान में हार से दुखी सचिन पायलट, टोंक सीट पर जीत के बावजूद मुंह मीठा करने से इनकार किया।