लुधियाना (दलजीत विक्की) | नागपुर, महाराष्ट्र में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारी जुटान हुआ। इसमें पंजाब प्रदेश की नुमाइंदगी करते हुए, मंच पर पंजाब के व्यापारियों की समस्या की समीक्षा पर भाजपा नेता व व्यापारी बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह गोशा ने अपने प्रदेश के व्यापारियों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए।
उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच के सह-संयोजक सतीश कुमार व देश के अन्य बड़े व्यापारियों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से मांग रखी। इसमें पंजाब प्रदेश के व्यापारियों को लोकल फॉर वोकल और वोकल फॉर ग्लोबल के मंत्र से सशक्त करने हेतु केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ के लिए एक समन्वय कमेटी के गठन का प्रस्ताव शामिल था।
इस प्रस्ताव को व्यापारी जुटान के राष्ट्रीय अधिवेशन में स्वीकार कर लिया गया। इस पर मोहर लगाते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने गोशा को यह जिम्मेदारी सौंपी कि वे प्रदेश के छोटे-बड़े दुकानदारों, रेहड़ी-फड़ी वालों, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और इंपोर्ट-एक्सपोर्ट व्यापारियों के संगठनों से संपर्क साधें।
व्यापार को प्रफुल्लित करने के लिए जो भी लाभार्थियों को सरकारी संसाधनों की आवश्यकता होगी, उसे केंद्र सरकार की सभी आर्थिक योजनाओं से जोड़कर पूरा किया जाएगा। पंजाब के व्यापारियों और युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने में यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का माध्यम बनेगा।
इसके लिए पंजाब के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं का गठन होगा। बाढ़ से प्रभावित हुए व्यापारियों की सूची तैयार कर उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं से राहत दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही, राष्ट्रहित, प्रदेशहित और व्यापारी हित की विचारधारा को गांव, कस्बों और शहरों तक पहुंचाया जाएगा। टैरिफ वार के मुद्दे पर गोशा ने कहा कि पंजाब के इंपोर्टर और एक्सपोर्टर को सशक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बड़े पैमाने पर प्रयासरत हैं।