लुधियाना । पंजाब सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा तहसीलों में सब-रजिस्ट्रार की संख्या बढ़ाकर रजिस्ट्री कार्य में आ रही दिक्कतों को कम करने का प्रयास किया गया है। इसी दिशा में केंद्रीय तहसील लुधियाना ने सबसे प्रभावी कदम उठाते हुए एक साथ दो सब-रजिस्ट्रार की आईडी सक्रिय कर दी हैं, जिससे लोगों को वसीका रजिस्ट्री कराने में अब अधिक सहूलियत मिल रही है।
गौरतलब है कि पूर्व में जब किसी तहसील में नियुक्त एकमात्र सब-रजिस्ट्रार अवकाश पर होता या वीआईपी ड्यूटी या किसी अदालती कार्य में व्यस्त होता, तब आम लोगों को रजिस्ट्री कार्य के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था। इससे सरकार को राजस्व नुकसान के साथ-साथ जनता को भी परेशानी झेलनी पड़ती थी।
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी प्रमुख तहसीलों में दो या अधिक सब-रजिस्ट्रार नियुक्त किए हैं। हालांकि सभी तहसीलों में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है, लेकिन एक साथ दोनों सब-रजिस्ट्रार की आईडी को सक्रिय करने में केंद्रीय तहसील सबसे आगे निकल गई है।
तहसील में तैनात रजिस्ट्री क्लर्क संदीप कौर ने जानकारी दी कि शुक्रवार को सब-रजिस्ट्रार कुलबीर सिंह और मनदीप सिंह सैनी दोनों की आईडी एक्टिव होने के चलते एक ही दिन में बड़ी संख्या में वसीका रजिस्ट्रेशन हुए। इससे नागरिकों को लंबी प्रतीक्षा और फोटो अपलोडिंग जैसी समस्याओं से राहत मिली है। यह कदम न केवल प्रशासनिक कुशलता को दर्शाता है बल्कि आम जनता की सुविधा और सरकारी राजस्व में वृद्धि की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल है।