हिसार : चन्द्रिका ( TSN)-आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की बरवाला में रैली करके शुरुआत की है। हिसार के बरवाला में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने आम आदमी पार्टी की रैली को संबोधित किया ।
इस दौरान मुख्यमंत्री भगवत मान ने हरियाणा प्रदेश में अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटी देने की घोषणा की. इसमें 24 घंटे बिजली, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, बेहतर सरकारी स्कूल, 18 साल से ऊपर की महिलाओं को ₹1000 और रोजगार की गारंटी देने की गारंटी दी.मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में किसी भी सरकारी परीक्षा का कोई भी पेपर लीक नहीं हुआ। हरियाणा में होने वाले पेपर सभी लीक होते हैं.भगवंत मान ने शेरो शायरी में कहा कि पेपर फूटा,सपना टूटा, मां ने कहा कि पंजाब और हरियाणा भाई है, बेशक वह अलग हुए हैं, लेकिन उनका दिल एक है. भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में भाजपा का सफाया किया, अब हरियाणा की बारी है.आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में 43000 से ज्यादा नौकरियां दी है. इसके साथ ही लोगों को फ्री में बिजली दी जा रही.