Palwal,15 May:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज शहीद लांस नायक दिनेश शर्मा के पैतृक गांव नंगला मोहमदपुर गुलावद पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम सैनी ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।
हमारी लड़ाई देश से नहीं,आतंकवाद से है
मुख्यमंत्री ने कहा,”हमारी लड़ाई किसी देश या धर्म से नहीं, बल्कि आतंकवाद से है।सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंक के ठिकानों को ध्वस्त किया है।”लांस नायक दिनेश शर्मा जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद हुए थे।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर,खेल एवं कानून मंत्री गौरव गौतम, विधायक हरेंद्र कुमार व पूर्व विधायक दीपक मंगला भी उपस्थित थे।
शहीद के परिवार को 4 करोड़ आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को 4 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और गांव में ‘ऑपरेशन सिंदूर शहीद दिनेश कुमार’ नाम से पार्क निर्माण का ऐलान भी किया।उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में शामिल होने की अपील की और कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर भाजपा मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वो हमारी बेटी हैं और हमें उन पर गर्व है।”