रोहतक,26 नवंबर -संविधान दिवस पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हरियाणा की सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बिना नाम लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि झूठे प्रचार करके यह कुर्सी पर बैठना चाहते थे, लेकिन यह कुर्सी के चक्कर तो काट सकते हैं बैठने की बात तो दूर है और उनकी इसी झूठे प्रचार को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिया।
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान हमेशा इस बात को फैलाने का प्रचार किया कि अगर केंद्र में मोदी सरकार बनती है तो संविधान को बदल दिया जाएगा। लेकिन उनका यह प्रचार भी देश की जनता ने सिरे से नकारते हुए फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में बना दी और जो संविधान का सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं वह और कोई नहीं कर सकता। कांग्रेस की किसी भी बात का ना कोई सिर है और ना ही कोई पैर। कांग्रेस पार्टी सदमे में है। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जितना सम्मान मोदी सरकार ने किया है उतना सम्मान आज तक नहीं हो पाया। डॉ अरविंद शर्मा रोहतक जिले के लाहली गांव में आयोजित संविधान दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे।