Chintpurni,Vikas sharma–श्रावण मास के पहले मंगलवार को धार्मिक नगरी चिंतपूर्णी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर 1:00 बजे तक श्रद्धालुओं की कतारें पुराना बस स्टैंड पार कर संतोष होटल तक पहुंच गईं।
मां चिंतपूर्णी के पावन दर्शन कर मांगी मनोकामना
श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन द्वारा निर्धारित डबल लाइन व्यवस्था के अंतर्गत माता रानी की पावन पिंडी के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।मौसम में इंद्रदेव की कृपा से ठंडक बनी रही,जिससे श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी से राहत मिली।
सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए होमगार्ड और एक्स-सर्विसमैन के जवानों को तैनात किया गया था। उन्होंने लाइन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई,जिससे दर्शन प्रक्रिया व्यवस्थित और सहज रही।
मंदिर प्रशासन ने संभाली व्यवस्था
मंदिर अधिकारी अजय मड़ियाल ने जानकारी दी कि श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रशासन की प्राथमिकता है।उन्होंने बताया कि लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कई प्रोजेक्ट्स पर कार्य जारी है, जो शीघ्र ही पूर्ण होंगे।