ऊना : राकेश ( TSN)-लोकसभा चुनाव चौथे चरण में पहुंच चुके हैं और धीरे धीरे देश भर में राजनीतिक तापमान बढ़ता ही जा रहा है । सभी राजनीतिक दल लोगों को रिझाने के लिए अपना हर दांव खेल रहा है । इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी अपनी गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली में कांग्रेस SC ST सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए लोकसभा उप चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी सतपाल रायजादा के पक्ष में वोट मांगे ।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने संबोधन में कुछ स्थानीय मंदिरों और डेरों को दिए गए पैसे का जिक्र किया ।वहीं उन्होंने हरोली में भीम सदन बनाए जाने की बात कही है.उन्होंने कहा कि भीम सदन बनाए जाने से भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.उन्होंने कहा कि भीम सदन में जितने भी दलित परिवार की शादियां होगी वह बिल्कुल फ्री होगी किसी से कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा. इसके साथ ही मुकेश अग्निहोत्री ने आरक्षण के नाम पर लोगों से वोट मांगे और भाजपा पर संविधान को बदलने और मौजूदा आरक्षण प्रणाली को खत्म करने का आरोप लगाया. अग्निहोत्री ने लोगों से कांग्रेस द्वारा भीम राव अंबेडकर द्वारा बनाए संविधान को बरक़रार रखने का भी दावा किया और इसके लिए कांग्रेस को जिताने की अपील की ।