चंडीगढ़ (एकता)- पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। जैसे ही लोगों को झटके महसूस हुए वह घरों से बाहर आ गए। सूत्रों के मुताबिक चंडीगढ़ में मंगलवार दोपहर 2:54 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.7 दर्ज की गई। कुछ सेकेंड के लिए धरती हिलने से लोग दहशत में आ गए। गौरतलब है कि हरियाणा में 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हरियाणा में एक दिन पहले ही रोहतक में भूकंप के झटके महसूस कर चुके हैं। वहीं दिल्ली, नेपाल, चीन में भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.5 रही। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।